ग्रीन पीपल समिति एवं फ्रांसीसी दल का बर्ड विलेज मेनार में भ्रमण

Update: 2025-04-04 15:08 GMT
ग्रीन पीपल समिति एवं फ्रांसीसी दल का बर्ड विलेज मेनार में भ्रमण
  • whatsapp icon


ग्रीन पीपल समिति एवं फ्रांसीसी दल का बर्ड विलेज मेनार में भ्रमण

उदयपुर, । ग्रीन पीपल समिति के तत्वाधान में फ्रांसीसी दल ने मेनार विलेज के ब्रह्म एवं धंड तालाब का अवलोकन किया । अवलोकन के दौरान समिति के समस्त एवं मेनार ग्रामवासी उपस्थित थे । ब्रह्म तालाब की पाल पर फ्रांसीसी दल का ग्रीन पीपल समिति सदस्यों एवं ग्राम वासियों द्वारा पारंपरिक ऊपरना पहना कर स्वागत किया गया । मेनार गांव के लोगों द्वारा वहां पर जलाशय के संरक्षण एवं संधारण के कार्यों पर विचार प्रकट किये । ग्रीन पीपल सदस्यों द्वारा किए जा रहे विभिन्न क्षेत्रों में गतिविधियों के चित्रण पाल पर प्रदर्शनी के रूप में लगाए गए तथा दल को एक-एक गतिविधि की पूर्ण जानकारी बताई गई । धंड तालाब के विकास की कहानी में गांव वालों द्वारा बताया कि किस तरह से उनके पूर्वजों ने इस तालाब को समस्त गैर पर्यावरणीय गतिविधियों से आज तक बचा कर रखा है । रिटायर्ड उपवन संरक्षक सुहेल मजबूर ने इस तालाब पर विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी एवं अप्रवासी पक्षियों एवं उनके जीवन क्रियाकलापों का वर्णन दिया ।‌ उन्होंने बताया कि इन पक्षियों के आधार पर आज संपूर्ण भारत में इस तालाब को रामसर साइट का दर्जा दिए जाने के संबंध में कार्यवाही प्रगतिशील है।इस पक्षी स्थल को एक इंपॉर्टेंट बर्ड एरिया बनने तक की पूरी जानकारी दी। डॉ सतीश शर्मा ने इसके संपूर्ण विकास में स्थानीय जनता के सहयोग, सहभागिता और सक्रियता से तालाब को संरक्षित किए जाने एवं इसे इंपॉर्टेंट बर्ड एरिया एंड बायोडायवर्सिटी एरिया तथा हाल ही में वेटलैंड घोषित किए जाने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने धंड तालाब पर लगी प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रीन पीपल समिति द्वारा की जा रही विभिन्न सामाजिक एवं पर्यावरणीय स्तरों के सुधार हेतु की जा रही समस्त गतिविधियों की बारीकी से जानकारी दी।इन जलाशय में लंबे काल से आखेट , मत्स्य पालन , जल निकासी एवं अन्य गतिविधियों हेतु जल के दोहन जैसे कार्यों पर पूर्ण रोक के बारे में बताया।

इसके पश्चात स्थानीय स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में ढोल नगाड़ों कुमकुम तिलक एवं माल्यार्पण से फ्रांसीसी दल का भावपूर्ण स्वागत किया गया । साथ ही इस दल में आए एक जोड़े की वैवाहिक वर्षगांठ होने पर उनके मैरिज एनिवर्सरी को सामूहिक रूप से मानते हुए एक मॉलश्री का पौधा विद्यालय के प्रांगण में रोपित उनके द्वारा किया गया ।

इसके पश्चात फ्रांसीसी दल को ग्रीन पीपल समिति के प्रेसिडेंट राहुल भटनागर द्वारा विद्यालय के हाल में इन तालाबों पर पक्षी संरक्षण कार्य एवं ग्राम वासियों के सतत प्रयासों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं और टूरिज्म को बढ़ावा देने के सतत विकास के समिति के भावी प्लान पर विचार प्रकट किए गए । समिति के सदस्य डॉ एस एन दवे द्वारा ग्रीन पीपल समिति के वर्षों के समस्त कार्यों की एक फिल्म का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया जिसे फ्रांसीसी दल के शब्द सदस्यों ने बहुत सहारा एवं किए जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इसके बाद विंग ऑफ होप डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई जिसमें इन पक्षियों द्वारा मछलियों का शिकार कर अपना पेट भरना , वहीं पर घोसला बनाकर अंडे देकर प्रजनन कार्य को पूर्ण करना जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को दर्शाया गया , जिसे देखकर फ्रांसीसी दल के सदस्य आनंदित हो गये। इसके पश्चात एक आपसी संवाद का कार्यक्रम हुआ जिसमें फ्रांसीसी दल द्वारा स्थानीय लोगों की परंपराएं , उनके रहन-सहन , खान पान, एवं रीति रिवाज की जानकारियां ली गयी ।कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने ग्रीन पीपल समिति की स्थापना से लेकर विगत 5 वर्षों में किए गए महत्वपूर्ण जलाशय संरक्षण ,पक्षी संरक्षण ,पौधारोपण कार्य ,मछली संरक्षण कार्य ,पशुपालन कार्य, एजुकेशन संबंधी कार्य, स्वास्थ्य संबंधी कार्य एवं पैडल टू जंगल , किसानों के उत्थान एवं अच्छी फसल उत्पादन हेतु किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में बताया । उन्होंने मेनार के संपूर्ण भौगोलिक क्षेत्र में आने वाले अन्य सभी जलाशयों पर भी इसी तरह के पाबंदियां एवं संरक्षण गतिविधियों को और जोर-शोर से अमल में लाने के लिए ग्राम वासियों का आह्वान कर बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा इन जलाशयों की सुरक्षा के संरक्षण में दिए जा रहे योगदान प्रशंसनीय है । फ्रांसीसी दल एवं स्थानीय लोगों ने आपसी चर्चा द्वारा अपने विचारों का आदान प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन विक्रम सिंह चौहान वाइस प्रेसिडेंट ग्रीन पीपल समिति द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया । उन्होंने बताया कि ग्राम वासियों के लाइवलीहुड से जुड़ी एक्टिविटीज , ऑर्गेनिक कृषि , पर्यावरण सुरक्षा, समस्त जल संरक्षण कार्य एवं जलाशयों को संरक्षित रखने के कार्य इत्यादि को विस्तृत रूप से इस स्थल पर ग्रीन पीपलसमिति द्वारा कराये जाने का कार्य प्रारंभ किया हुआ है । हर वर्ष यहां बर्ड फेस्टिवल बनाकर पूरे राष्ट्र में इन जलाशयों की पक्षी स्थलों के रूप में पहचान बनाई जा रही है । इस अवसर पर ग्रीन पीपल समिति के प्रेसिडेंट राहुल भटनागर , विक्रम सिंह, सुहेल मजबूर , आईजी माथुर , डा सतीश शर्मा , एस एन न दवे , ललित कोठारी , वीएस राणा, अरुण सोनी एवं इसमाइल दुर्गा तथा स्थानीय सरपंच मेनार एवं अन्य सभी अध्यापकगण पूर्ण स्टाफ विद्यार्थीगण उपस्थित रहे तथा इन जल आसियान के महत्व को समझा एवं इन्हें संरक्षित व सुरक्षित रखने का प्रण लिया।

Similar News