उदयपुर। उदयपुर एवं राजसमन्द जिले से राजकीय कोटे से पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले आवेदकों का हज प्रषिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम 20 अप्रेल रविवार को सुबह 10 बजे अलीपुरा मस्जिद, रजा गार्डन उदयपुर में आयोजित होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खुषबू शर्मा ने बताया कि उदयपुर व राजसमंद से कुल 174 हज यात्री शामिल हैं, इसमें उदयपुर जिले से 165 तथा राजसमंद से 9 यात्री हैं।
