हरियालो राजस्थान कार्यक्रमः उदयपुर में होगा सघन पौधारोपण विभागों को लक्ष्य आवंटित

By :  vijay
Update: 2025-04-24 13:54 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर,। राजस्थान सरकार के फ्लैगषिप कार्यक्रम हरियालो राजस्थान के तहत उदयपुर जिले में भी सघन पौधारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर के निर्देषन एवं एडीएम की अध्यक्षता में बैठक गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई।

बैठक में हरियालो राजस्थान क्रार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं समन्वय की रुपरेखा पर चर्चा की गई। उप वन संरक्षक मुकेष सैनी ने बताया कि आगामी वर्षाऋतु में पौधारोपण का विभागवार लक्ष्य आवंटित किए गए। इसमें मनरेगा के तहत 4 लाख पौधे, शिक्षा विभाग ने 10 लाख पौधे, जलदाय विभाग ने 50 हजार पौधे, माईनिंग विभाग ने 1 लाख पौधे, नगरपालिका ने 50 हजार पौधे वितरित करना एवं अन्य विभाग ने दिये गये लक्ष्यों के अनुसार वृक्षारोपण करना / पौधे वितरित करने का आश्वासन दिया। साथ ही उदयपुर में स्थित प्राईवेट नर्सरियों के द्वारा जो पौधे वितरित किये जाते है उन पौधों की भी सूचना संकलित करने पर चर्चा की गई।

Similar News