पूर्ति कर परिगणना प्रपत्र नहीं लौटाने पर प्रारूप निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं हो सकेगा नाम

Update: 2025-11-20 15:30 GMT

उदयपुर, । जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत परिगणना अवधि (4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक) के दौरान बीएलओ मतदाताओं को परिगणना प्रपत्र वितरित कर संग्रहित किए जाने का कार्य कर रहे हैं। निर्वाचन विभाग, राजस्थान के निर्देशानुसार परिगणना अवधि में बीएलओ ने जिन मतदाताओं को परिगणना प्रपत्र सौंप दिए और मतदाताओं द्वारा पूर्ति कर बीएलओ को उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं, उनकी सूचना संबंधित बीएलओ द्वारा राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को 5-5 दिन के नियमित अंतराल पर देनी है। इसके साथ ही बीएलओ अपने क्षेत्र के बूथ लेवल एजेंट को यह अवगत करवाएंगे कि ऐसे मतदाता जिनके परिगणना प्रपत्र वितरित तो कर दिए गए हैं, लेकिन परिगणना अवधि में मतदाताओं द्वारा पूर्ति कर जमा नहीं करवाए जाएंगे, तो उनका नाम प्रारूप निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं सकेगा।

Similar News