शहीद दिवस पर आबकारी भवन सभागार में मौन कार्यक्रम

Update: 2026-01-30 06:13 GMT

उदयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि व शहीद दिवस के अवसर पर आबकारी भवन के सभागार में शुक्रवार प्रातः 11 बजे दो मिनट के मौन का रख राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों को स्मरण कर श्रद्धांजलि दी गई।

शहीद दिवस पर अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रदीप सिंह सांगावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। कार्यक्रम में अन्य अधिकारियों व कार्मिकों ने भी राष्ट्रपिता व शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वित्तिय सलाहकार सुनीता विजय सहित समस्त अनुभागों के अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News