उदयपुर, । सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी, फोटोग्राफर एवं कला मर्मज्ञ दिनेश कोठारी को स्पेन के बार्सिलोना के बैक लाइट ग्रुप की ओर से आयोजित फोटो प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उन्हें इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ आर्ट फोटोग्राफर का डिजिटल डिप्लोमा पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें “नोमेड गर्ल” फोटो के लिए दिया गया, जिसमें एक खानाबदोश बंजारा लड़की पानी का घड़ा सिर पर रखकर मुस्कुराते हुए जा रही है।