उदयपुर,। राष्ट्रीय निगम योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में निगम मुख्यालय द्वारा आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध विभिन्न योजनाओं में आमंत्रित ऑनलाइन आवेदन के 27 से 29 जनवरी 2026 तक कार्यालय परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम, जिला परिषद्, द्वितीय तल, कमरा नं0 103 में होंगे।
अनुजा निगम के सहायक परियोजना प्रबंधक ने बताया कि 27 जनवरी को एनबीसीएफडीसी (अन्य पिछडा वर्ग)ए एनएसकेएफडीसी (सफाई कर्मचारी)ए एनडीएफडीसी (दिव्यांगजन) योजना के तहत साक्षात्मकार होंगे। इसी प्रकार 28 जनवरी को एनएससीएफडीसी (अनुसूचित जाति) तथा 29 जनवरी को एनएसटीएफडीसी (अनुसूचित जनजाति) योजनाओं के अभ्यार्थियों के साक्षात्कार होंगे। सभी संबंधित अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन फॉर्म एवं संलग्न दस्तावेजों की प्रति एवं मूल दस्तावेज के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं