मुख्यमंत्री उत्कृष्टता अवार्ड से सम्मानित संभागीय आयुक्त का लेक्रोज खिलाड़ियों ने किया स्वागत

उदयपुर, । लोक सेवा दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी का संभागीय आयुक्त कार्यालय में लैक्रोज के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों ने स्वागत किया।
संभागीय आयुक्त को राजस्थान के जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में ओलंपिक खेल लैक्रोज में उत्कृष्टता हेतु अभिप्रेरण के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता अवार्ड से सम्मानित किया है। संभागीय आयुक्त ने जनजाति क्षेत्र के खिलाड़ियों एवं महिला सशक्तिकरण के लिए हरसंभव प्रयास कर खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सीएसआर फंड से आवश्यक आर्थिक सहयोग (स्पॉन्सरशिप), अभ्यास, प्रतियोगिता हेतु एस्ट्रो टर्फ, फ्लड लाईट व दूरदराज के खिलाड़ियों के रहने के लिए छात्रावास सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई। इससे आदिवासी क्षेत्र के खिलाड़ी उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर आत्मविश्वास से परिपूर्ण हो अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। संभागीय आयुक्त के सम्मानित होने पर लेक्रोज फेडरेशन ऑफ इंडिया, राजस्थान लेक्रोज संघ, उदयपुर के खिलाड़ियों सहित आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के निवासियों ने बधाइयां दी। उदयपुर जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों ने उनका सम्मान किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनजाति विकास विभाग आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, गितेश मालवीय, ज्योति जैन, अमृता दाधीच, भारतीय टीम के खिलाडी कप्तान सुनीता मीणा, जुला कुमारी गुर्जर, विशाखा मेघवाल, मीरा दौजा, डाली गमेती, हेमलता डांगी, मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती, प्रणय त्रिपाठी सहित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी व प्रशिक्षक नीरज बत्रा उपस्थित थे।