उदयपुर,। महावीर इंटरनेशनल उदयपुर केंद्र की ओर से दिगंबर जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेराड़ीवाड़ा में सेवा और जागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया।
संस्था के अध्यक्ष वीर रविंद्र सुराणा ने बताया कि संगठन अपने नए संकल्प "सेवा से संतुष्टि की ओर" को आत्मसात करते हुए निरंतर समाज हित में कार्य कर रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत महिला सशक्तिकरण प्रकल्प के तहत हुई, जिसमें छात्राओं ने "मां का महत्व" विषय पर प्रभावशाली एवं भावनात्मक अभिभाषण प्रस्तुत किए। छात्राओं ने मां को त्याग, प्रेम और ममता का प्रतीक बताते हुए जीवन में उसकी केंद्रीय भूमिका को रेखांकित किया। विजेता प्रतिभागियों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाते हुए छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें सौ से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया। वरिष्ठ वर्ग में नेहल पालीवाल, ज़बी ज़हरा और नेंसी सुथार तथा कनिष्ठ वर्ग में समीक्षा तंबोली, दिक्षा मीणा और योगिता सालवी उत्कृष्ट प्रतिभागी रहे। पोस्टर चयन का दायित्व शीलू सुराणा सहित समिति की महिला सदस्यों ने निभाया। संस्था के गरिमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत "झिझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ो" अभियान के तहत कक्षा 9 से 12 तक की सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए तथा मासिक धर्म स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बाल दिवस को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए वर्धमान मेहता के सौजन्य से 650 से अधिक बिस्कुट पैकेट बालिकाओं को वितरित किए गए।
इसके साथ ही स्व. जसवंत कोठारी की जन्मतिथि पर वीरा पुष्पा कोठारी द्वारा मानव सेवा समिति में 218 तीरंदारों को स्नेहपूर्वक भोजन परोसकर सेवा धर्म निभाया गया। कार्यक्रम में जोन अध्यक्ष वीरा डॉ. हंसा हिंगड़ ने बालिकाओं को प्रेरक संदेश देते हुए जीवन में माता-पिता और गुरुजनों के प्रति समर्पण को सर्वोपरि बताया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में केंद्र अध्यक्ष वीर रविंद्र सुराणा, सचिव वीर सुरेश बड़ीवाल, विद्यालय प्राचार्या कला करणपुरिया सहित संगठन के पदाधिकारी एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।