कैंसर पीड़ितों के लिए उम्मीद बनी ममता जैन, 15 इंच बाल किए दान

Update: 2026-01-20 06:43 GMT

उदयपुर। कैंसर पीड़ितों के लिए संवेदना और सहयोग का संदेश देते हुए उदयपुर की ममता जैन ने अपने 15 इंच लंबे बाल दान किए।

यह हेयर डोनेशन उदयपुर के हिरा सैलून में किया गया, जहां विक्की सैन और भंवर सैन की उपस्थिति में यह सराहनीय पहल पूरी हुई। ममता जैन ने कहा कि कैंसर के इलाज से गुजर रहे मरीजों के लिए यह छोटा सा प्रयास उनके आत्मविश्वास को मजबूत कर सकता है। उनका मानना है कि बाल दान जैसे कार्य न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक संबल भी देते हैं। इस पहल की सभी ने सराहना की और इसे मानवता की सच्ची सेवा बताया।

Tags:    

Similar News