मावली एसडीएम ने नांदवेल में की रात्रि चौपाल

By :  vijay
Update: 2025-04-24 13:58 GMT
मावली एसडीएम ने नांदवेल में की रात्रि चौपाल
  • whatsapp icon


उदयपुर, 24 अप्रेल। राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं/परिवेदनाओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए उपखण्ड अधिकारी मावली रमेषचंद्र सीरवी ने बुधवार देर शाम ग्राम पंचायत मुख्यालय नांदवेल में रात्रि चौपाल का आयोजन किया।

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, बिजली एवं पेयजल आपूर्ति, शिक्षा, पशुपालन एवं अन्य विभिन्न विभागों व सेवाओं से संबंधित विषयों पर अपने परिवाद पेश किए। उपखण्ड अधिकारी ने सभी शिकायतों को तसल्लीपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रात्रि चौपाल में आई समस्याओं का तत्काल निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करें। उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक प्लेटफार्म तैयार किए गए हैं। किसी भी माध्यम से मिलने वाली समस्या का तत्काल एवं समुचित निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए जागरूक रहकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।

एसडीएम ने किया निरीक्षण, जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण की हिदायत

उपखण्ड अधिकारी ने ग्राम पंचायत नांदवेल में निरीक्षण भी किया। इस दौरान सपंरच, तहसीलदार घासा, विकास अधिकारी मावली, पी.एच.ई.डी. जेईएन आदि भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित संचालित ट्यूबेल की केबल पिछले 1 साल से नहीं लगाए जाने, 6 माह से पाइपलाइन लिकेज होने, हैंडपंप बंद होने आदि की षिकायत की। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए विभागीय अधिकारियों को जनसमस्या के त्वरित निस्तारण की हिदायत दी। ग्रामीणों ने विद्यालय में खेल मेदान हेतु भूमि आवंटन की भी मांग रखी। एसडीएम ने नाहरमगरा गांव का भी निरीक्षण किया, जिसमें ग्रामीणों द्वारा सड़क की समस्याएं बताई गई। ग्राम पंचायत नांदवेल के गांव देवाली में पनघट की समस्याएं, स्कूल में पानी की समस्याएं बताई। एसडीएम ने पीएचईडी के सहायक अभियंता को सभी समस्याओं का उचित समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए पाबंद किया।

Tags:    

Similar News