निम्बाहेड़ा में सांसद खेल महोत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर शारीरिक शिक्षकों की बैठक सम्पन्न
निम्बाहेड़ा।निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 17 नवम्बर से प्रारंभ होने वाले ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर शनिवार शाम महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में हुई यह बैठक खेल महोत्सव के विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य एवं सीबीईओ अरविंद मूंदड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में खेल आयोजन को सुचारु एवं सफल बनाने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। नितिन चतुर्वेदी ने उपस्थित शारीरिक शिक्षकों को विभिन्न खेलों की जिम्मेदारियां सौंपी तथा आयोजन के संचालन, तकनीकी व्यवस्थाओं, खिलाड़ियों के मार्गदर्शन, मैदानों की सज्जा, समयबद्धता और अनुशासन जैसे प्रमुख बिंदुओं पर निर्देशन दिए।
उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा मंच है, जहां खेलकूद के माध्यम से न सिर्फ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है, बल्कि संगठन, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। उन्होंने सभी शिक्षकों से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए महोत्सव को सफल बनाने का आह्वान किया।
बैठक में उपस्थित शारीरिक शिक्षकों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का आश्वासन दिया और तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु सुझाव भी साझा किए। अंत में नितिन चतुर्वेदी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में भाजपा नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बुनकर सहित ब्लॉक के शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।
