
उदयपुर, 10 अप्रेल। सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास एवं बाल अधिकारिता विभाग की राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार 11 अप्रेल से उदयपुर प्रवास पर रहेंगी। राज्यमंत्री डॉ बाघमार शुक्रवार सुबह 7.30 बजे विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेगी। राज्यमंत्री 11 एवं 12 अप्रेल को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। इसके पश्चात् 13 अप्रेल को सुबह 7.50 बजे विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।