राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का शुभारंभ

By :  vijay
Update: 2025-03-19 14:53 GMT

 उदयपुर, । महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर एवं कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ बुधवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीटीएई के डीन डॉ. सुनील जोशी ने शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इसकी शुरुआत अपने हॉस्टल और कॉलेज से करें। उन्होंने स्वच्छता और छात्रावास में साफ-सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. पुखराज सुखलेचा ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण का उल्लेख करते हुए राष्ट्र सेवा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि सेवा भाव से किया गया कार्य समाज और राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर डॉ. शेखावत ने विशेष शिविर की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि यह शिविर सात दिनों तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम, वृक्षारोपण, योग एवं स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के साथ-साथ समुदाय सहभागिता कार्यक्रम, सामाजिक जागरूकता अभियान और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। अंत में सहायक प्रोफेसर विवेक मीणा ने आभार जताया। शिविर में एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ कार्यक्रम अधिकारी एवं विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News