सिलाई के साथ अब कम्प्यूटर का भी देंगे प्रशिक्षण
उदयपुर, । श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से शनिवार 12 जुलाई को बीएन कॉलेज के सामने स्थित द जगत पैलेस होटल सभागार में कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी की अध्यक्षता में संपन्न होगा। अध्यक्ष बागड़ी ने बताया कि शनिवार 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे होटल परिसर में कम्प्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ करेंगे। बागड़ी ने बताया कि श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन द्वारा चलाई जा रही नारी वैभव मुहिम के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं व बालिकाओं को कंप्यूटर सीखने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण करीब एक माह का रहेगा जिसमें कंप्यूटर से संबंधित बेसिक जानकारियां सिखाई जाएगी। इस प्रशिक्षण में करीब 150 महिलाओं को सुबह, दिन व शाम के अलग-अलग बैचों के माध्यम से कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संरक्षक एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित ने बताया की श्री एकलिंग नाथ सेवा संगठन की ओर से नारी वैभव मुहिम के तहत कई प्रकार की महिलाओं को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें से सबसे पहले सिलाई प्रशिक्षण मेहंदी प्रशिक्षण साथ ही अब कंप्यूटर प्रशिक्षण को भी मुख्य रूप से इस मुहिम में सम्मिलित किया गया है।