एक मुश्त ऋण समाधान योजना: ब्याज में छूट की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक बढाई

Update: 2025-11-20 12:55 GMT

उदयपुर, । राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. द्वारा संचालित एनएसएफडीसी, एनएसकेएफडीसी, एनएसटीएफडीसी, एनडीएफसी एवं एनबीसीएफडीसी योजना में ऋण प्राप्त आशार्थियों को बकाया ऋण चुकाने में राहत हेतु राज्य सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना 2025-26 की घोषणा की गई है। उक्त योजना में पूर्व वर्षों में वितरित किये गये ऋणियों में बकाया चल रही ऋण वसूली राषि में 30 सितम्बर तक साधारण ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज राषि में शत-प्रतिषत छूट प्रदान की गई थी, जिसे बढाकर दिनांक 31 दिसम्बर तक कर दी गई है,।

अनुजा निगम के सहायक परियोजना प्रबंधक ने बताया कि जिन ऋणियों द्वारा अब तक एकमुश्त समाधान योजना का लाभ नहीं लिया है, वह अपना मूलधन ऋण राशि दिनांक 31 दिसम्बर तक जमा करवाकर एक मुश्त समाधान योजना में साधारण ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज में छूट का लाभ ले सकते हैं। अनुजा निगम द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, सफाईकर्मी एवं अन्य पिछडा वर्ग के जिन व्यक्तियों द्वारा स्वरोजगार हेतु ऋण लिया गया है एवं जिनके द्वारा समय पर ऋण की किश्ते जमा नहीं करवाई गई है, जिसके कारण उन पर साधारण ब्याज के साथ-साथ पेनल्टी ब्याज लग रहा है। ऐसे आषार्थी को अंतिम सूचना देकर सूचित किया जाता है कि दिनांक 31 दिसम्बर तक बकाया मूलधन राशि जमा करवाकर शत-प्रतिशत साधारण ब्याज एवं पेनल्टी ब्याज में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है। उक्त योजना की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय परियोजना प्रबन्धक राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम, कमरा नं. 102-103, जिला परिषद् बिलिं्डग, कलेक्ट्रट परिसर, उदपुर से संपर्क कर सकते हैं।

Similar News