लोसिंग ग्राम में केंद्र सरकार के 11 वर्ष कि उपलब्धियों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुर । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर द्वारा उदयपुर जिले के लोसिंग ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा आंगनवाड़ी केंद्र में केंद्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियों , जनकल्याणकारी योजनाओं, हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान, पर मौखिक संदेश एवं प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विभाग के क्षेत्रीय प्रचार सहायक रवि कुमार योगी ने लोसिंग ग्राम के आंगनवाड़ी केंद्र में उपस्थित महिलाओं को बताया कि इस वर्ष जून में वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल को 11 वर्ष पूर्ण हुए है | इन ग्यारह वर्षों में देश विकसित राष्ट्र बनने की ओर तेजी से अग्रसर हुआ है | उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि इन ग्यारह वर्षों में 10.3 करोड़ से अधिक महिलाओं को उज्जवला योजन के तहत धुएं में खाना बनाने से मुक्ति मिली है, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को अपना घर मिला है | किसान सम्मान निधि के तहत 11 करोड़ से ज़्यादा किसानों को 3.7 लाख करोड़ से ज्याादा की राशि हस्तांतरित की गई है। आयुष्मान योजना के तहत 50 करोड़ से ज़्यादा लोगों का 5 लाख तक मुफ़्त स्वास्थ्य बीमा कराया गया है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लोसिंग में विभाग द्वारा हमारा संविधान हमारा संविधान विषय पर आयोजित मिनी प्रदर्शनी एवं मौखिक वार्ता में विभाग के क्षेत्रीय प्रचार सहायक रवि कुमार योगी ने उपस्थित विद्यार्थियों को संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हमारा-संविधान, हमारा-स्वाभिमान के बारे में भी जानकारी प्रदान करते हुए संविधान के महत्व एवं भारत सरकार द्वारा वर्ष पर्यंत चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
इस दौरान केंद्र सरकार की विद्यार्थियों के बीच संविधान पर आधारित मौखिक प्रशनोत्तरी भी आयोजित की गई तथा विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया |