जन आधार योजना हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन
उदयपुर, । जन आधार योजना कार्य के क्रियान्वयन, मूल्यांकन एवं समन्वय हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण बैठक का आयोजन आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक पुनीत शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में जनआधार में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण देकर, जन आधार के लम्बित प्रथम एवं द्वितीय स्तरीय पेंडिंग सत्यापनों का शत प्रतिशत निस्तारण, जन आधार में नामांकित सदस्यों की अनिवार्य रूप से आधार ई-केवाईसी करवाने एवं समस्त दस्तावेज अपलोड करवाने के निर्देश प्रदान किये। ब्लॉक स्तर पर जन आधार से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु ब्लॉक स्तर पर गठित हेल्प डेस्क के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिए एवं ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक ब्लॉक पर 2 मास्टर ट्रेनर बनाकर ई-मित्र एवं ग्राम विकास अधिकारी को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। जिला रजिस्ट्रार पुनीत शर्मा ने बैठक में जिले के जन्म-मृत्यु एवं विवाह रजिस्ट्रीकरण कार्य की प्रगति एवं शत प्रतिशत पंजीयन के कार्यो की समीक्षा की। साथ ही विभागीय कार्यो ई-ग्राम, सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में सहायक निदेशक डॉ. पीयूष कुमार भण्डारी, समस्त ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी मुनीन्द्र सिंह चौहान, सांख्यिकी निरीक्षक नम्रता शर्मा एवं सूचना सहायक भावेश खत्री आदि उपस्थित रहे।