साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन विभागीय लक्ष्य तय समय पर हो प्राप्त-जिला कलेक्टर मेहता
उदयपुर, । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभागीय लक्ष्य समय पर प्राप्त हो तथा संपर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाली समस्याओं के निस्तारण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। इसके साथ ही समयबद्ध निस्तारण से भी आमजन को बड़ी राहत मिल सकती है। इसके लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारी अपने स्तर पर संपर्क पोर्टल की मॉनिटरिंग करें। इस दौरान उन्होंने पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि राजस्व संकलन में अपेक्षित वृद्धि सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि विभाग अंतर्गत विभिन्न डीबीटी योजनाओं यथा फार्म पॉन्ड,पाइपलाइन, तारबंदी इत्यादि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में सीताफल की विभिन्न उन्नत प्रजातियों हेतु विशेष नर्सरी तैयार करें जिससे कि स्थानीय किसानों को इसका लाभ मिले। उन्होंने इस दौरान प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड के अधिकारियों से जिले में ध्वनि एवं वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही सहकारिता, आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उच्च शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक विभाग आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रमुख एवं फ्लैगशिप योजनाओं में जिले की प्रगति संतोषजनक होनी चाहिए। बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़,जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, गिर्वा उपखण्ड अधिकारी सोनिका कुमारी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।