निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन

Update: 2025-11-14 19:30 GMT

उदयपुर, । धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में नेशनल मेडिकॉस ओर्गेनाइजेशन एवं सेवा भारती चिकित्सालय द्वारा रविवार प्रातः 10 बजे से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच एवं दवा वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा।

यह शिविर उदयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। शहर में एकलव्य नगर, शिवाजी नगर रेलवे स्टेशन, आवरी माता, हिरण मगरी सेक्टर 11 महाराज का अखाड़ा, मठ मादड़ी, कृष्णा पुरा (आलु फेक्ट्री), कालका माता देवडुंगरी बस्ती, प्रताप गौरव केन्द्र मनोहर पुरा बस्ती, लाल मगरी बस्ती, फाँदा गाँव, नाई गाँव सहित कुल 11 स्थानों पर निः शुक्ल शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में 46 चिकित्सक अपनी सेवायें देंगे। शिविर में आने वाले रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी व साथ ही आवश्यकतानुसार दवा भी वितरित की जायेगी।

Similar News