पुलिस कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली

Update: 2025-06-12 17:31 GMT
  • whatsapp icon

 

उदयपुर, । पुलिस विभाग द्वारा जारी विशेष अभियान उमंग-5 एवं अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस विभाग और यूनिसेफ राजस्थान के तत्वावधान में वाहन जागरूकता रैली का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में आयोजित इस जागरूकता रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एएसपी उमेश ओझा, एएसपी हितेश मेहता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर यातायात पुलिस उपाधीक्षक अशोक आंजना, यूनिसेफ की संभाग स्तरीय बाल संरक्षण सलाहकार श्रीमती सिंधु बिनुजीत, सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण, कार्यक्रम टीम के दिलीप सालवी सुनील व्यास आदि उपस्थित रहे। रैली के आयोजन के उद्देयस पर प्रकाश डालते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिततेश मेहता ने कहा कि विधि के विरूद्ध होने वाले बाल श्रम हो रोकना हमारी प्राथमिकता है इसके उन्मूलन के लिए हमे सख्ती से कार्य करना होगा तभी बालकों का भविष्य सुधरेगा। यूनिसेफ की संभाग स्तरीय बाल संरक्षण सलाहकार श्रीमती सिंधु बिनुजीत, ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य आमजन को जागरूक करना है कि वे अपने आसपास हो रहे बाल श्रम को रोकने में पुलिस का सहयोग करे, न बाल श्रम को प्रोत्साहित करे और न इसे होने दे। उन्होंने कहा कि बालकों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शिक्षा से जोड़ना हम सभी का दायित्व है ताकि बालक शिक्षित व जागरूक होगा तो इस प्रकार से सामाजिक कुरातियों से बचकर सुखद भविष्य का निर्माण कर सकेगा। यह रैली जिला कलक्टर कार्यालय से रवाना होकर देहलीगेट, सूरजपोल, बापू बाजार, हाथीपोल, शिक्षा भवन, फहतसागर पाल, यूडीए सर्कल, चेतक सर्कल, कोर्ट चौराहा होते हुए पुनः जिला कलक्टर कार्यालय आकर सम्पन्न हुई। इस रैली में पुलिस की सिग्मा, लैडी पेट्रोल टीम/कालिका पेट्रोलिंगव यातायात शाखा की टीम ने अपने हाथों में बाल श्रम रोकथाम का संदेश देते स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से बाल श्रम उन्मूलन के साथ बाल संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक किया।

Tags:    

Similar News