उदयपुर, । राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से विधानसभा क्षेत्रवार संचालित 7 एलईडी मोबाइल वैन विकास रथ यात्राओं को लेकर आमजन में अपार उत्साह देखा गया। पिछले 15 दिनों में विकास रथ गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पहुंचे, जहां आमजन को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी ऑडियो-वीडियो माध्यम से दी गई। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथ का भ्रमण कार्यक्रम शुक्रवार को पूर्ण हुआ।
राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर 12 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तर से विकास रथ यात्रा का शुभारंभ किया था। इसके बाद 13 दिसम्बर को सूचना केंद्र परिसर से प्रभारी मंत्री श्री हेमन्त मीणा सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रथों को उनके निर्धारित विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। लगभग दो सप्ताह तक चले इस अभियान में विकास रथों ने ग्रामीण अंचलों में व्यापक जनजागरूकता का कार्य किया। इस दौरान अनेक स्थानों पर ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया, वहीं ग्रामीण महिलाओं ने परंपरागत लोकनृत्य प्रस्तुत कर उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया। विकास रथों के माध्यम से योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित साहित्य का वितरण किया गया और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन कार्यक्रम से जुड़कर सरकार की योजनाओं की जानकारी लेते नजर आए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, रथ प्रभारियों, पंचायत स्तरीय कार्मिकों और आमजन की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम और अधिक प्रभावशाली बना।
अंतिम दिन शुक्रवार को खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुराडिया, सदकड़ी, उपला फला सदकड़ी, उदातफला, धनकावाड़ा, कुण्डा व घोडासर, झाड़ोल में निचली सुबरी, नयावास, वागावत, धधमता व कोलिया, मावली में बेदला खुर्द, सरे, कैलाशपुरी, चिरवा में विकास रथ पहुंचे। इसी प्रकार उदयपुर शहर में सूरजपोल चौराहा, आरएमवी स्कूल चौराहा, कालाजी गौराजी, समोरबाग, खांजीपीर चौराहा पर जागरूकता कार्यक्रम हुए। उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में वार्ड 26, 27, 28, 29 एवं 32, वल्लभनगर में वल्लभ, दांतीसर, जगत, वसु, वली, लालपुरा, परमदा व शिशवी तथा गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र में कविता, मदार, घोड़ानकला, लोयरा, थूर, लखावली व बड़गांव में विकास रथों का भ्रमण रहा।
गजे-बाजे के साथ स्वागत
मावली विधानसभा क्षेत्र के कैलाशपुरी में विकास रथ पहुंचने पर उत्सव का अनुभव हुआ। बड़गांव के पूर्व उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ के नेतृत्व में विकास रथ के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया। महिलाओं ने पारंपरिक गीत एवं ढोल की थाप पर नृत्य कर रथ की अगवानी की। समाजसेवी नन्दलाल वैद, किशन सिंह देवड़ा, नारायण गमेती, निर्भय सिंह देवड़ा, भगवती गमेती, नवलराम डांगी, शैतान सिंह शक्तावत, कालू लाल गायरी, मनीष माली, देवेंद्र वैष्णव, मोटू लाल वैष्णव, द्वारका गमेती, पेमा, मीठा लाल गमेती, जगदीश गायरी, गंगाराम डांगी, सत्यनारायण भाटी आदि मौजूद रहे।