उदयपुर, । राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 23 नवंबर को इको फेस्ट मनाया जाएगा।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उदयपुर के क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना ने बताया कि इको फेस्ट का आयोजन गोवर्धन विलास स्थित सेंट एंथोनी स्कूल परिसर में आयोजित होगा। इसमें पर्यावरण संबंधी चिंताओं के बारे में सामुदायिक स्तर पर जागरूकता पैदा करने से जुडे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।