विष्व रैबिज दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता लिफलेट का विमोचन

By :  vijay
Update: 2024-09-27 14:01 GMT

उदयपुर,  । राजकीय पषुपालन प्रषिक्षण संस्थान 28 सितंबर को आयोजित होने वाले विष्व रैबिज दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता लिफलेट का विमोचन नगर निगम आयुक्त रामप्रकाष ने किया। आयुक्त ने कहा कि हम सब के सम्मिलित प्रयासां से ही उदयपुर षहर को रेबीज मुक्त षहर बनाया जा सकता है। रेबीज एक विषाणुजनित पषुओं से मनुष्यों में फैलने वाला घातक खतरनाक रोग है। इस रोग से बच्चे अधिकांष प्रभावित होते है। इस रोग का सम्पूर्ण उन्मूलन किया जाना अति आवष्यक है। विभाग के अतिरिक्त निदेषक डॉ. षरद अरोड़ा ने बताया कि विभाग द्वारा ष्वानों में रैबिज रोग के बचाव का निःषुल्क टीका लगाया जाता है। उपनिदेषक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि रैबीज दिवस पर पषुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियों द्वारा षहर के विभिन्न क्षेत्रो में जाकर लिफलेट वितरित कर आमजन को जागरूक किया जाएगा। संस्थान के डॉ. सुरेष षर्मा वरिष्ठ पषु चिकित्सा अधिकारी डॉ.पद्मामील सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Similar News