रसद विभाग का राज्यव्यापी विशेष अभियान सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2024-09-27 14:02 GMT

 

उदयपुर, । खाद्य विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी गैस सिलेन्डरों के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग की रोकथाम के लिए विशेष अभियान के तहत कुल 69 घरेलू गैस सिलेण्डर, 5 व्यवसायिक सिलेण्डर एवं गैस रिफिलिंग में प्रयुक्त 4 मशीनें जब्त की गई।

इसी क्रम में शुक्रवार को जिला रसद अधिकारी श्री मनीष भटनागर के निर्देशानुसार प्रवर्तन अधिकारी डॉ निशा मुन्दडा व प्रवर्तन निरीक्षक डॉ कोमल सिंह सोलंकी की टीम ने फतेहपुरा आरके सर्कल स्थित लगभग 25 प्रतिष्ठानों में आकसमिक जांच कर घरेलू गैस सिलेण्डरों के व्यावसायिक उपयोग एवं अवैद्यानिक भण्डारण करना पाये जाने पर 16 घरेलू गेस सिलेण्डर को जब्त किये। इसी प्रकार दूसरे जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी विजय सिंह व विनोद परमार, प्रवर्तन निरीक्षक महेन्द्र पाटीदार, कालूराम निनामा, अरविन्द गर्ग द्वारा मावली क्षेत्र में 7 घरेलू गेस सिलेंडर एवं गैस रिफिलिंग में प्रयुक्त 1 मशीनें जब्त की गई।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि इस विशेष अभियान के लिए जिला कलक्टर उदयपुर अरविन्द पोसवाल द्वारा तहसीलवार जांच दल गठित किये गये थे। भटनागर ने बताया कि विभाग की ओर से घरेलू एलपीजी गैस सिलेन्डरों के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग की रोकथाम के लिए कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Similar News