संस्कृत शिक्षा आयुक्त जोधावत ने किया नवीन भवन का निरीक्षण
उदयपुर, । संस्कृत शिक्षा एवं वेदों के अध्ययन में विशेष रूचि रखने वाले वेदपाठियों के लिए अच्छी खबर है। उदयपुर में आदर्श वेद विद्यालय की शुभारंभ अतिशीघ्र होने वाला है। इस संबंध में गुरूवार को संस्कृत शिक्षा आयुक्त सुश्री प्रियंका जोधावत ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के तहत उदयपुर संभाग स्तर पर आदर्श आवासीय वेद विद्यालय संचालन के लिए राजकीय महाराणा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय उदयपुर के नवीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान संभागीय संस्कृत शिक्षाधिकारी, उदयपुर संभाग उदयपुर नत्थूराम शर्मा व उप-समन्वयक वेद विद्यालय डॉ. भगवती शंकर व्यास एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी शैलेन्द्र पाटीदार व वरिष्ठ सहायक योगेश कुमार आलोरिया उपस्थित रहे।
उन्होंने राजकीय महाराणा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय उदयपुर के नवीन भवन में उपलब्ध आधुनिक सुसज्जित भौतिक आधारभूत सुविधाओं की जानकारी ली और शीघ्र आवासीय आदर्श वेद विद्यालय संचालन के निर्देश प्रदान किये। तत्पश्चात् सुश्री जोधावत ने संभागीय संस्कृत शिक्षाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण भी किया और संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को तन्मयता से कार्य करने के निर्देश दिए।