ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में धूमधाम से चतुर्थ पाटोत्सव सम्पन्न
उदयपुर, । श्रीजी विहार न्यू विद्या नगर हिरण मंगरी सेक्टर 4 में स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में चतुर्थ पाटोत्सव का प्रोग्राम आयोजित किया गया। अध्यक्ष विनोद पांडे ने बताया कि प्रात:कालीन वेला में रुद्राभिषेक किया गया। उसके बाद में दोपहर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन हुआ वहीं शाम को मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई तथा महा आरती के साथ में महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलोनी व शहर के शिव भक्तों ने भक्ति गय भजनों के साथ में भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में शहर भाजपा के अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने शिव दर्शन का लाभ लिया। इस अवसर पर विशेष श्रृंगार का आयोजन किया गया तथा मंदिर को भी भव्य रूप से सजाया गया। श्रावण मास के पहले दिन होने के कारण भी शिव भक्तों की का भारी भीड़ देखी गई। ओंकारेश्वर महादेव में पूरे श्रावण मास में विशेष श्रृंगार का आयोजन होता है।