19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी लखनऊ में उदयपुर जिले के स्काउट गाइड फहराएंगे परचम

Update: 2025-11-19 15:20 GMT

 उदयपुर । भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ उत्तरप्रदेश में आयोजित की जा रही है।

उदयपुर जिले के सी ओ स्काउट एवं उदयपुर संभाग के डिप्टी कंटीजेंट लीडर सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जंबूरी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वही समापन समारोह के अवसर पर माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी।

पांडे ने बताया कि इस जंबूरी में फूड प्लाजा, झांकी प्रदर्शन, स्किलोरामा, ऐथनिक नौ,कैंप फायर,एवं विभिन्न प्रकार की स्काउट गाइड स्किल मार्च पास्ट फिजिकल डिस्प्ले लोक नृत्य लोक संस्कृति आदि की प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिताओं की तैयारी का राज्य स्तरीय राजस्थान के सम्मेलन शिविर 18 से 21 नवंबर तक राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा, जयपुर में चल रही है। राजस्थान प्रदेश के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य के नेतृत्व में 21 नवंबर को स्पेशल ट्रेन से 1652 स्काउट गाइड का विशाल दल लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगा।

उदयपुर जिले से स्काउट विभाग से द स्कालर एरिना स्कूल उदयपुर के स्काउट मास्टर भगवती लाल साहू, तुलसी अमृत उमावि कानोड़ के मांगीलाल गायरी के नेतृत्व में स्काउट्स भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

उदयपुर संभाग के स्काउट विभाग के मण्डल दल नेता नगेंद्र कुमार मेहता मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी झल्लारा तथा उप दलनेत सुरेन्द्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट मण्डल मुख्यालय उदयपुर,गाइड विभाग की दल नेता चेतना सारंगदेवोत प्रधानाचार्य लदानी तथा उप दल नेता अभिलाषा मिश्रा सी ओ गाइड, क्वार्टर मास्टर चंद्र शंकर श्रीवास्तव सी ओ स्काउट चितौड़गढ़, सर्विस रोवर्स पवन कुमार माली, स्काउट सहायक तुलसी राम औदिचय शामिल होंगे।

Similar News