राजस्व संग्रहण लक्ष्य अर्जित करने गंभीरता से किए जाए प्रयास - जिला कलक्टर

Update: 2026-01-16 17:10 GMT

 

उदयपुर, । जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में राजस्व संग्रहण समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में राजस्व संग्रहण से जुड़े विभिन्न विभागों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों से अब तक की उपलब्धियों एवं वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।

कलक्टर   मेहता ने स्पष्ट निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के निर्धारित राजस्व लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान खान, परिवहन विभाग, आबकारी, उप पंजीयक तथा वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, बकाया वसूली में तेजी लाने तथा राजस्व बढ़ाने के लिए सक्रिय और समन्वित कार्ययोजना पर अमल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ नियमित मॉनिटरिंग करें, ताकि लक्ष्य प्राप्ति में किसी प्रकार की बाधा न आए। साथ ही, राजस्व संग्रहण से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता एवं प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। बैठक में वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेशचंद्र बावरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News