शिल्पग्राम में सात दिवसीय पेपरमैशी कार्यशाला 23 से

Update: 2025-04-21 12:58 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 23 अप्रेल से सात दिवसीय वेस्ट टू वेल्थ (पेपरमैशी) कार्यशाला शिल्पग्राम परिसर में आयोजित की जाएगी।

पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 23 से 29 अप्रेल तक सात दिवसीय वेस्ट टू वेल्थ (पेपरमैशी) कार्यशाला शिल्पग्राम परिसर में आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला के विशेषज्ञ कोटा के रामदेव मीणा है।

प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन आज शाम तक fineartwzcc@gmail.com पर ईमेल कर करा सकते है। कार्यशाला का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। साथ ही इसी दिन शिल्पग्राम परिसर में स्वच्छता की थीम पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।  

Similar News