श्री अंबेश मेवाड़ युवक परिषद द्वारा जीव दया कार्यक्रम का आयोजन

Update: 2025-04-22 08:09 GMT
श्री अंबेश मेवाड़ युवक परिषद द्वारा जीव दया कार्यक्रम का आयोजन
  • whatsapp icon

उदयपुर। गुरुदेव सौभाग्य मुनि महाराज साहब के 75वें दीक्षा वर्ष अमृत महोत्सव गुरुदेव कोमल मुनि महाराज करुणाकर के दीक्षा जयंती के शुभ अवसर पर अशोक नगर स्थित गौशाला में अंबेश मेवाड़ युवक परिषद द्वारा गायों को गुड और हरी घास एवं पक्षियों के परिण्डे वितरण का का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें अध्यक्ष दीपक पामेचा ने बताया महामंत्री सुनील बागरेचा, कोषाध्यक्ष प्रतीक बोकाडिया सहित गणमान्य व्यक्ति जैन कॉन्फ्रेंस युवा अध्यक्ष निर्मल जी सिंघवी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हेमेंद्र सिरोया ,जैन कॉन्फ्रेंस जीव दया अध्यक्ष रमेश खोखावत वर्धमान स्थानक युवक परिषद अध्यक्ष श्री निर्मल जी गोखरू और महामंत्री महावीर मेहता , नरेंद्र डांगी, मुकेश तातेड़, अनिल सियाल, शौकीन चंडालिया, हिम्मत कोठीफोडा, प्रवीण नवलखा, दिलीप कोठारी, आशीष जैन, ललित सामर, मनीष पोखरणा आदि सभी ने जीव दया का लाभ लिया एवं 5100 की राशि सभी की ओर से गौशाला को प्रदान की गई।

Tags:    

Similar News