उदयपुर, । जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को जनजाति विद्यार्थियों ने फतहसागर झील के मध्य स्थित सौर वैद्यशाला का शैक्षिक भ्रमण किया। उपायुक्त टीएडी निरमा विश्नोई के नेतृत्व में मधुबन स्थित जनजाति छात्रावास और फतह स्कूल के विद्यार्थियों ने इस विशेष शैक्षणिक यात्रा में हिस्सा लिया।
संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवल रमानी की पहल पर आयोजित इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की उन्नत कार्यप्रणाली से अवगत कराना था। बच्चों को यह अनूठा अवसर मिला कि वे न सिर्फ सौर ऊर्जा संबंधी उपकरणों को नजदीक से देखें, बल्कि उनकी कार्यशैली को भी समझ सकें।
सौर वैद्यशाला के वरिष्ठ वैज्ञानिक शिबू मैथ्यू एवं उनकी टीम ने बच्चों को वैद्यशाला में स्थापित उन्नत उपकरणों, सौर विकिरण मापन तकनीक सहित विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी। वैज्ञानिकों ने विद्यार्थियों के सवालों के उत्तर देते हुए बताया कि किस प्रकार वैधशाला में सूर्य के प्रभावों का अध्ययन किया जाता है। बच्चों ने इस भ्रमण को बेहद रोचक और ज्ञानवर्धक बताया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सौर ऊर्जा उपकरणों के प्रत्यक्ष प्रदर्शन को देखते हुए वैज्ञानिक सोच और ऊर्जा संरक्षण के प्रति नई समझ विकसित की।