स्कूल के विद्यार्थियों ने आसना ग्राम सेवा सहकारी समिति का किया अवलोकन
उदयपुर, । संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेमली के विद्यार्थियों ने मावली में आसना ग्राम सेवा सहकारी समिति का अवलोकन किया। केन्द्रीय सहकारी बैंक उदयपुर की अधिशाषी अधिकारी डॉ मेहजबीन बानो ने सहकारिता वर्ष की अवधारणा से अवगत करवाया। बैंक की शाखा फतहनगर के शाखा प्रबंधक ने छात्रों से मुखातिब होते हुए उन्हे संक्षेप में बैक की प्रणाली समझाई तथा उन्हे बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रारंभ में समिति अध्यक्ष मांगीलाल डांगी ने अतिथि स्वागत पश्चात समिति की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। समिति व्यवस्थापक श्रीमती लक्ष्मी राव के साथ समिति के कार्मिक प्रियंका डांगी, निकिता जैन तथा जयप्रकाश टेलर ने विद्यार्थियो के दल को समिति के विभिन्न अनुभागो यथा मुख्य कार्यालय, गोदाम, खाद विक्रय केन्द्र तथा मिनी बैंक का दौरा करवाकर कार्यप्रणाली की जानकारी दी। मिनी बैक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को खाता खोलने, बैंक में पैसे जमा करवाने, निकालने तथा लॉकर खोलने जैसे दैनिक कार्यवाहियों के बारे में विस्तार से बताया।
विजिट के पश्चात् समिति सभागार में डॉ, धर्मेश मोटवानी ने विद्यार्थियों को बैंक एवं बैंकिंग विषय पर संक्षिप्त व्याख्यान दिया जिसमें भारत में बैंकिंग की संरचना, बैंकों के प्रकार तथा विभिन्न बैंक सेवाओं पर प्रकाश डाला गया। बैंक की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती मीना नेभनानी ने विद्यार्थियों से बैंक विजिट के दौरान सीखी गई बातों पर चर्चा की तथा उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।
गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की दी जानकारी
तत्पश्चात समिति कार्यालय में फतहनगर क्षेत्र के समिति व्यवस्थापकों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए कार्यशाला का आयोजन किया। अधिशाषी अधिकारी डॉ.मेहजबीन बानो ने गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के पशुपालक ऑनलाइन आवेदन करके अधिकतम 1 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त कर सकते है। शाखा प्रबंधक बालमुकुंद खंडेलवाल ने ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया तथा आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी। उक्त कार्यशाला में सिन्धु ग्राम सेवा सहकारी समिति के भैरूलाल गायरी, घासा पैक्स के श्याम सिंह चौहान, भानसोल जीएसएस के ललित वैष्णव, ईण्टाली जीएसएस के अरविंद जणवा, मादड़ी जीएसएस के नारायण गायरी, विजनवास जीएसएस के बाबूलाल डांगी उपस्थित रहे।