उदयपुर, । श्रम आयुक्त महोदया, राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2026 में प्रति माह शहर की एक श्रमिक चौखटी पर निर्माण श्रमिकां के भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल के तहत श्रमिक पंजीयन एवं ई-श्रम पंजीयन किये जाने हेतु बुधवार को शहर के सवीना चौराहा श्रमिक चौखटी पर श्रम विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे वहाँ उपस्थित श्रमिकों को विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा श्रमिक कार्ड एवं ई-श्रम पंजीयन हेतु जागरूक किया गया।
संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त संकेत मोदी ने बताया कि शिविर स्थल पर ही कुल 74 श्रमिकों को श्रम निरीक्षकगण द्वारा निर्माण श्रमिक प्रमाण पत्र जारी किये गए जिसके आधार पर श्रमिकगण किसी भी ई-मित्र पर जाकर सुगमता से निर्माण श्रमिक पंजीयन करा सकेंगे साथ ही शिविर मे 26 श्रमिकों का ई-श्रम पंजीयन किया गया। आगामी माह में 11 फरवरी को शहर के मल्लातलाई चौराहे की श्रमिक चौखटी पर उक्त शिविर का आयोजन किया जाएगा।