दो युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, हिंदू संगठनों के आक्रोशित लोग उतरे सड़कों पर
उदयपुर। उदयपुर के गोगुंदा में दो युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला हुआ. हमले में दिनेश नाई व चेतन नायक गंभीर घायल हुए. घायल दोनों युवकों का गोगुंदा अस्पताल में इलाज जारी है. समुदाय विशेष के युवक द्वारा की गई चाकूबाजी से आक्रोश हो गया है.हिंदू संगठनों के आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर गए है. हिंदू संगठन के सैकड़ों युवा गोगुंदा अस्पताल पहुंचे है. पुलिस ने आरोपी युवक को डिटेन किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.