
उदयपुर, 10 अप्रेल। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्रसिंह शेखावत 11 अप्रेल को उदयपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत शुक्रवार सुबह 11 बजे विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से 11.50 बजे जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय परिसर डबोक पहुंच कर दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। श्री शेखावत दोपहर 2.40 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर 3.20 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।