उदयपुर में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी
उदयपुर, । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उदयपुर जिले में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 1 जनवरी, 2025 से 31 मई 2025 तक रिक्त हुए खेरवाड़ा पंचायत समिति में उपप्रधान और पंचायत समिति सदस्य संख्या 12, झाड़ोल पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य संख्या 2, सायरा पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्य संख्या ़6 के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 2 जुलाई, 2025 को किया जाएगा। विशेष अभियान 5 जुलाई, 2025 को, दावे एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई, 2025 है। 22 जुलाई, 2025 तक दावों एवं आक्षेपों का निस्तारण किया जाएगा। पूरक सूचियों की तैयारी 25 जुलाई, 2025 तक तथा निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 28 जुलाई, 2025 को किया जाएगा। इस संबंध में खेरवाड़ा, झाड़ोल और गोगुन्दा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए हैं।