राष्ट्रीय निगम योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल शुरू, पात्र लाभार्थी कर सकेंगे आवेदन

By :  vijay
Update: 2025-07-23 13:30 GMT
  • whatsapp icon



उदयपुर। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राष्ट्रीय निगम की योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पोर्टल शुरू कर दिया गया है। इसके माध्यम से राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय निगम योजनाओं के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। इस पोर्टल के जरिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग एवं राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

आवेदक का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्षिक पारिवारिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन के लिए आय की कोई सीमा नहीं रखी गई है। इसके तहत लघु व्यवसाय (शहरी एवं ग्रामीण), महिला समृद्धि योजना, डेयरी, ई-रिक्शा आदि योजनाओं के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदक स्वयं एसएसओ आईडी के माध्यम से या ई-मित्र केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा किसी अन्य ऋणदात्री संस्था से ऋणी नहीं होने की स्वयं घोषणा को स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक होगा।

Similar News