जलापूर्ति बाधित रहेगी

Update: 2025-11-27 12:40 GMT

उदयपुर, |। शहरी जल परियोजना नगर उपखण्ड पंचम अंतर्गत नांदेश्वर सीसारमा रोड पर नया खेड़ा गांव के समीप मुख्य राइजिंग लाइन में लिकेज होने से शुक्रवार और शनिवार को एकलव्य कॉलोनी, सज्जननगर कॉलोनी, छीपा कॉलोनी, कोर्ट परिसर एवं अशोक नगर टंकी से होने वाली जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता राजसिंह मनात ने दी।

Similar News