महिलाओं ने चुन्दरी मनोरथ के पोस्टर का किया विमोचन

Update: 2025-08-22 10:36 GMT


उदयपुर, । माहेश्वरी महिला गौरव मण्डल की सदस्यों का वार्षिक भ्रमण एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन बड़वासन माताजी प्रांगण में आयोजित किया गया। माहेश्वरी महिला गौरव मण्डल की अध्यक्षा आशा नरानीवाल ने बताया कि आयोजन संरक्षक कौशल्या गट्टानी व जनक बांगड़ के निर्देशन में आयोजित किया। जिसमें संयोजिका रेखा देवपुरा, कला गट्टानी द्वारा महिलाओं को तम्बोला, गेम्स अंताक्षरी, हाउजी सहित कई प्रकार की अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओ ने बरसात के सुहाने मौसम में रेन डांस भी किया साथ ही एक से बढक़र एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुुतियां दी। वार्षिक भ्रमण एवं स्नेह मिलन आयोजन में 60-70 महिलाए उपस्थित थी। सरंक्षक कौशल्या गट्टानी ने स्नेहमिलन समारोह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ऐसा समूह है जो किसी भी परिस्थिति में सकारात्मकता के सांचे को बरकरार रखता है।

अध्यक्षा आशा नरानीवाल ने बताया कि स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान उदयपुर ट्रेकिंग ग्रुप द्वारा आयोजित होने वाले चुन्दरी मनोरथ के पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर निर्मला काबरा, सरिता न्याती, कविता बल्दवा, सीमा मंत्री, इंदिरा, उमा, निया देवपुरा सहित सभी सदस्याएं उपस्थित रही।

Tags:    

Similar News