अस्पताल में वेटरनरी डॉक्टर की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया गंभीर लापरवाही का आरोप

Update: 2025-11-22 06:35 GMT

 

बूंदी। उदयपुर के पशु चिकित्सक डॉ. राकेश शर्मा (आयु करीब 50 वर्ष) की शुक्रवार को बूंदी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मरीज की हालत गंभीर होने के बावजूद डॉक्टरों ने समय पर रेफर नहीं किया, जिससे उनकी जान चली गई।

सुबह 8 बजे भर्ती, दोपहर में दम तोड़ा

परिजनों के अनुसार डॉ. शर्मा पिछले तीन दिन से बुखार से पीड़ित थे। शुक्रवार सुबह अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लाया गया। मेडिकल वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू हुआ, लेकिन दोपहर में हालत बिगड़ने पर कुछ ही मिनटों में उन्होंने दम तोड़ दिया।

परिजन बोले – “समय पर कोटा रेफर कर देते तो बच जाती जान”

मृतक के भाई व परिजनों ने कहा, “डॉक्टर लगातार हालत बिगड़ने की बात कहते रहे, लेकिन रेफर नहीं किया। अगर पहले बता देते तो हम कोटा ले जाते। लापरवाही की वजह से हमारा भाई चला गया।”

हालांकि परिजनों ने अभी तक न पुलिस में शिकायत की है और न ही पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की है।

अस्पताल प्रशासन का जवाब – “कोई लापरवाही नहीं, हार्ट अटैक से मौत”

जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “मरीज जब आया तब बीपी व अन्य पैरामीटर सामान्य थे। सांस की तकलीफ पर तुरंत ऑक्सीजन दी गई। दोपहर में अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ, पूरा प्रयास किया लेकिन बचाया नहीं जा सका। प्राथमिक कारण हार्ट अटैक लग रहा है।”

मामला फिलहाल शांत है, लेकिन परिजनों में गुस्सा बना हुआ है। आगे की कोई कानूनी कार्रवाई होती है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

Similar News