करंट से युवक की मौत, दो लाइनमैन सस्पेंड

Update: 2025-11-18 07:51 GMT

 

जैसलमेर जिले के खुहड़ी क्षेत्र के कोरवां गांव में रविवार रात एक दर्दनाक घटना में दलपतसिंह (32) पुत्र देवीसिंह की करंट से मौत हो गई। बिजली सप्लाई में बाधा के दौरान शटडाउन लेकर पोल पर चढ़कर जंपर सही करने की कोशिश के दौरान अचानक बिजली चालू होने से वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे तुरंत जवाहिर हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजन और ग्रामीण सोमवार सुबह जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। परिजनों का आरोप है कि जब दलपतसिंह शटडाउन लेकर पोल पर चढ़ा था, तब बिना सूचना सप्लाई चालू कर दी गई, जो गंभीर लापरवाही है।

बिजली निगम ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो लाइनमैन, हरदेशाराम पुत्र गोरधनराम और मनरुप मीणा पुत्र लालुराम को सस्पेंड कर दिया है। एक्सईएन शैतानसिंह सिसोदिया ने बताया कि एसई के आदेश पर दोनों कर्मचारियों की लापरवाही की जांच के लिए टीम भी गठित कर दी गई है। जांच यह स्पष्ट करेगी कि शटडाउन देने के बाद सप्लाई कहां से और कैसे चालू हुई।


 

Similar News