सीएमएचओ के नेतृत्व में मियावाकी पद्धति से हुआ सघन वृक्षारोपण

By :  vijay
Update: 2024-07-10 14:35 GMT
सीएमएचओ के नेतृत्व में मियावाकी पद्धति से हुआ सघन वृक्षारोपण
  • whatsapp icon



बनेड़ा ( केके भण्डारी )

जिला कलेक्टर शाहपुरा के निर्देशो कि अनुपालना मे बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.विष्णु दयाल मीणा के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उपरेडा पर मुख्य मंत्री सघन वृक्षा रोपण महा अभियान के तहत मियांवाकी पद्दती द्वारा 600 पोधे लगा कर सघन वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर ईश्वर सिंह कानावत सरपंच ग्राम पंचायत उपरेडा , डा. बनवारी लाल यादव ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनेडा , डा. हनुमान प्रसाद चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपरेडा , राम प्रसाद गुर्जर उप सरपंच ग्राम पंचायत उपरेडा , प्रदीप दाधीच जिला कार्यक्रम अधिकारी शाहपुरा, विनय कुमार पाराशर ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी बनेडा, भंवर सिंह शेखावत ग्राम विकास अधिकारी उपरेडा ,मुबारिक मन्सूरी , कैलाश लोदवाल , दुर्गा सिंह कानावत व चिकित्सा विभाग उपरेडा का समस्त स्टाफ उपस्थित था ।

Similar News