प्रधान शर्मा को i विदाई, उपखंड अधिकारी मीणा ने संभाला पंचायत समिति का चार्ज

Update: 2025-12-11 14:12 GMT


जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) पंचायत समिति सभागार में आयोजित सम्मान एवं विदाई समारोह में आज प्रधान कौशल किशोर शर्मा को माला व शॉल ओढ़ाकर भावपूर्ण विदाई दी गई। इसी दौरान प्रशासक के रूप में चार्ज ग्रहण करने वाले उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा का भी स्वागत-सम्मान किया गया।

Similar News