ढीकोला चौकी क्षेत्र के कहार समाज की पंचायत बैठक में चौहान बने पटेल

Update: 2025-12-11 08:49 GMT

शाहपुरा (भैरूलाल लक्षकार)। ढीकोला चौकी क्षेत्र के कहार समाज के सात गांवों के पंचों की बैठक कनेछन कला गांव में अध्यक्ष रामेश्वर बगरवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में समाज उत्थान सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस दौरान उपस्थित समाज बंधुओं की मौजूदगी में कनेछन कला निवासी प्रभु चौहान को पटेल बनाया गया। उपस्थित समाज बंधुओं ने माला और साफा पहनाकर पटेल का सम्मान किया। साथ ही अध्यक्ष रामेश्वर बगरवार, राजू कोटिया और सचिव मीटू लाल खजुरिया का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्यारा भोई, भंवर लाल, राजू लाल, उदा लाल, छित्तर लाल, अर्जुन लाल, खाना लाल, नंदा, भागचंद, कैलाश सहित अन्य समाज बंधुओं को साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।

Tags:    

Similar News