विद्युत कार्मिकों के ओपीएस लागू नहीं करने को लेकर दिया ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2024-07-10 18:03 GMT


बनेड़ा ( केके भण्डारी )
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बनेडा राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी ऐसोसिएशन के इकाई अध्यक्ष बनेडा ताराचन्द नायक ने बताया की श्रमिकों के द्वारा मुख्यमन्त्री राजस्थान सरकार जयपुर को सम्बोधित ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी बनेडा एंव सहायक अभियन्ता (पवस) अविविनिलि बनेडा को प्रस्तुत करते हुये निवेदन किया हैं कि विद्युत निगमों में ओपीएस योजना लागू हुये कई माह बीत जाने के बाद भी विद्युत निगमों में दिनांक 01.01.2004 के पश्चात नियुक्त व कार्यरत कर्मचारियों की आज दिनांक तक सीपीएफ (CPF) कटोती बन्द कर जीपीएफ (GPF) खाता संख्या आवंटित नहीं किये गये है, इन्टर डिस्काम स्थानान्तरण नीति नहीं बनाई गई हैं, RGHS योजना भी राजस्थान सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप लागू नहीं की गई है। आईटीआई होल्डर कर्मचारियों के टाइम बाउण्ड पद अपग्रेडेशन स्कीम ज्वाइनिंग दिनांक से नहीं दिया जा रहा है। रेल्वे की तर्ज पर निगम कर्मचारियों के हार्ड ड्युटी अलाउन्स लागू करवाने की भी मांग की गई है। उक्त मांगे नहीं माने जाने से सभी कर्मचारियों में असन्तोष व्याप्त हो रहा हैं जिस कारण उनकी कार्य शैली पर विपरीत प्रभाव पड रहा है। अतः  10.07.2024 को 02:00 बजे उपस्थित कर्मचारियों ताराचन्द नायक सुरेश सिंह, उमेश छीपा, रमेश चन्द्र कोली, राधे श्याम मीणा, रामेश्वर लाल बैरवा, मुकेश कुमार रेगर, हेमराज बैरवा, कमल राम महावर, के साथ कई कर्मचारियों ने राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी ऐसोसिएशन के तहत मांग की गई कि स्पष्ट नियम व निर्देश होने के बाद भी सीपीएफ कटौती बन्द कर जीपीएफ कटौती चालू नहीं कर रहें व प्रकरण को ईपीएफओ से संस्थान के लिए सम्पूर्ण छूट प्राप्त करने व कानूनी सलाह के नाम पर लम्बित कर रहे प्रशासन के सम्दन्धित अधिकारियों को तुरन्त प्रभाव से निर्देश जारी कर जीपीएफ खाता आवंटित कर जीपीएफ कटौती प्रारम्भ करवाने इन्टर डिस्काम स्थानान्तरण नीति नहीं बनाई गई हैं, RGHS योजना भी राजस्थान सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप लागू नहीं की गई हैं। आईटीआई होल्डर कर्मचारियों के टाइम बाउण्ड पद अपग्रेडेशन स्कीम ज्वाइनिंग दिनांक से नहीं दिया जा रहा है। रेल्वे की तर्ज पर निगम कर्मचारियों के हार्ड ड्युटी अलाउन्स लागू करवाने की भी मांग की गई है। अन्यथा कर्मचारियों में व्याप्त आकोश को देखते हुये संगठन द्वारा कर्मचारी हित में दिनांक 24.07.2024 जिला मुख्यालय पर एंव 21.08.2024 को जयपुर विद्युत भवन का घेराव किया जायेगा। इससे होने वाली अशान्ति की समस्त जिम्मेदारी विद्युत प्रशासन की होगी।

Similar News