गांवों में भी करवा चौथ का व्रत करने मे कोई कसर नहीं छोड़ी महिलाओ ने
By : राजकुमार माली
Update: 2024-10-20 17:17 GMT
पति की दीर्घायु को लेकर महिलाओ नें किया करवा चौथ का निर्जला व्रत
लक्ष्मण मेघवंशी
खजूरी - उपतहसील क्षेत्र के आस पास के गावों मे करवा चौथ का पर्व मनाया गया जिसमे महिलाओ नें करवा चौथ का व्रत कर पतिदेव की लम्बी उम्र की कामना की, वही गावों मे भी करवा चौथ का शिलशीला जोरो सोरो से उभरा, बताते है की सबसे पहले शहरों मे इस व्रत की बड़ी मान्यता थी लेकिन गावों मे भी किसानो की पत्नियांयों नें भी करवा चौथ का व्रत करने मे कोई कसर नहीं छोड़ी,, दिन भर खेत मे काम करने के बाद भी बिना जल पिए कड़ी तपस्या के साथ परिवार की सुख शांति के लिए व्रत किया इसी दौरान सूर्यास्त के बाद महिलाओ नें सोलह श्रंगार कर चौथ माता की पूजा अर्चना की वही चाँद को अर्ध देकर पति का चेहरा देख व्रत का खंडन किया,