श्री मद भागवत कथा में कृष्ण-सुदामा मित्रता और शाहपुरा जिला बनाने की अरदास
शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-नर्मदेश्वर महादेव की असीम अनुकम्पा से संगीतमय श्री मद भागवत कथा के अंतिम दिन कथा प्रवक्ता राकेश मिश्रा द्वारा भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की सच्ची व पवित्र मित्रता का संदेश दिया।जब सुदामा गरीब व विपत्ति में थे तब सुदामा की पत्नी सुशीला के कहने पर भगवान श्री कृष्ण से मिलने गए तब सुदामा बहुत गरीब थे और पैदल ही अपने मित्र भगवान श्री कृष्ण से मिलने गए।सुदामा ने रास्ते मे बहुत मुस्किलो का सामना किया।जब सुदामा भगवान श्री कृष्ण से मिलने राजमल पहुंचे तो भगवान श्री कृष्ण दौड़ते हुए परम् मित्र सुदामा से मिलने राजमहल से बाहर लेने आये और महल में जाकर उनके जल से पैर धोए और उनके गले मिले।
वही दूसरी और जिला बचाओ संघर्ष समिति वाले कथा वाचक राकेश मिश्रा को शाहपुरा जिला बनाने के लिए अरदास रखी और कहा कि सरकार वापस शाहपुरा को जिला बनाये।