रायला में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजन ने हत्या का आरोप लगाकर अस्पताल में धरना
भीलवाड़ा। रायला थाना क्षेत्र में बीती रात एक गंभीर हादसे में रामनारायण (42) पुत्र लादू लाल जाट की मौत हो गई। रामनारायण अपने फॉर्म हाउस से बाइक पर घर लौट रहे थे, तभी महाकाल फैक्ट्री के पास रात लगभग 9.30 बजे एक वरना कार ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें महात्मा गांधी हॉस्पिटल लाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजन हादसे को दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या बताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे और अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर धरना शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके से कार और एक मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी तक परिजन धरना जारी रखने की बात कह रहे हैं।रायला थाना प्रभारी ने बताया कि लांबिया के पास कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हुई है। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। मौके से कार और एक मोबाइल जब्त किया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
परिजनों ने अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया था। करीब एक घंटे बाद सहमति बनने पर मृतक का पोस्टमॉर्टम करवा पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द किया परिजन लगातार इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।