रायला के अरमान शेख का राज्य स्तर पर चयन

By :  vijay
Update: 2024-10-22 09:47 GMT
रायला के अरमान शेख का राज्य स्तर पर चयन
  • whatsapp icon


रायला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, देवरा जहाजपुर में आयोजित 68 वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 14 वर्ष में रायला के छात्र अरमान शेख का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। रायला पहुंचने पर ग्रामीण व विद्यालय परिवार सहित अरमान का स्वागत अभिनंदन किया गया एम बी एजुकेशन एकेडमी रायला की प्रिंसिपल कविता गोरानी के अनुसार अरमान राज्य स्तर पर खेलने के लिए 5 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित श्री सरस्वती बाल वीणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोधपुर मैं आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेगा। अरमान इससे पहले श्री गंगानगर में आयोजित राजस्थान जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भीलवाड़ा शाहपुरा जिले का प्रतिनिधित्व कर चुका है।

पिछले वर्ष 14 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शाहपुरा जिले का प्रतिनिधित्व कर चुका है

Similar News